Home छत्तीसगढ़ उड़ीसा प्रभारी अब्दुल कलाम के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि मंडल...

उड़ीसा प्रभारी अब्दुल कलाम के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से सौजन्य भेंट की

121
0
Spread the love

राजनांदगांव। राहुल गांधी के द्वारा बीते दिनों एक बार फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज किया गया है। यह यात्रा झारखंड से होते हुए उड़ीसा पहुंचा। अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर उनकी इस यात्रा में अपनी सहभागिता दी है। इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से भेंट कर उनसे सार्थक चर्चा भी की। राष्ट्रीय कॉर्डिंनेटर और उड़ीसा प्रभारी अब्दुल कलाम खान ने उड़ीसा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, जोनल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को भी राहुल गांधी से भेंट कराई। राष्ट्रीय कॉर्डिंनेटर और उड़ीसा प्रभारी अब्दुल कलाम खान ने अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों से मुलाकात कराने उनसे उनका समय मांगा था। इस पर राहुल गांधी ने अपनी सहमति जताते हुए मिलने के लिए दोपहर 3 बजे का समय दिया और पूरे गर्मजोशी से हम सभी से मिले। प्रतिनिधि मंडल के प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त करते हुए हमारा हौसला बढ़ाया और कांग्रेस संगठन के लिए इसी प्रकार पूरे मनोयोग से कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का मंत्र दिया। उनसे मुलाकात करना हम सभी के लिए बड़े ही गौरव का क्षण था, जिस गर्मजोशी से राहुल गांधी हमसे मिले वह हमारे लिए किसी सौगात से कम नहीं था। उक्ताशय की जानकारी कांग्रेस कमेटी के नेशनल कॉर्डिंनेटर उड़ीसा प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग के अब्दुल कलाम खान ने दी।