Home अन्य शहर को अपराध मुक्त बनाने की दुहाई देने वाले विधायक हुए फेलवर...

शहर को अपराध मुक्त बनाने की दुहाई देने वाले विधायक हुए फेलवर साबित : शैलेश

18
0
Spread the love

बिलासपुर। जिले में हो लगातार रही है अपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने शहर के भाजपा विधायक अमर अग्रवाल पर तज कसते हुए कहा है कि अब अपराध मुक्त शहर और शांति का टापू बनाने की दुहाई देने वाले चुप क्यों हैं। रोज हत्या एवं लूट की वारदात हो रही है खुलेआम कत्ल हो रहे हैं कहीं चाकू बाजी हो रही है । बीजेपी सरकार के खोखले दावे दिख रहे हैं। सुशासन बाबू चुनाव के पहले ढीगे मार रहे थे कि शहर को अपराध मुक्त बना देंगे। शांति का टापू बनने की कसम खाई थी । अब अवसाद ग्रस्त हो गए हैं । बिलासपुर शहर अपराधियों और गुंडे के हवाले हो गया है। और भाजपा के बयानबाज नेता खामोश है। भाजपा शासन काल में सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं हो रही है । कल ही खमतराई अटल आवास के पास पांच लोगों ने मिलकर पंकज उपाध्याय नामक युवक की फावड़ा से पीट पीटकर हत्या कर दी। ढाबों में लूट एवं मारपीट हो रही है पुरातत्व की प्राचीन मूर्तियां चोरी हो रही है और बयान बाजी करने वाले भाजपा नेता चुप क्यों हैं । भाजपा की खोखली बयान बाजी तथा अपराधों पर अंकुश नहीं लगाने को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है यहां दिनदहाड़े लूट और हत्या की वारदात हो रही है, चाकू बाजी की घटनाएं रिकॉर्ड बना रही है और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं । सरकंडा क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शहर में पुलिस ग्रस्त की पोल खुलती नजर आ रही । है अब शहर को अपराध मुक्त बनाने वाले भाजपा के बयानबाज नेता चुप क्यों है । पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश में एवं जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं अब भाजपा सरकार अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रही है । विधायक अमर अग्रवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान शहर की जनता से झूठ बोलते हुए कहा था कि बिलासपुर को शांति का टापू बनाएंगे अपराध मुक्त शहर बनाएंगे । लेकिन उनके फिर से विधायक बनते ही शहर में अपराध बढने लगे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । लोग हर दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं। दिनदहाड़े हत्या हो रही है ।लूट एवं अपहरण की वारदात हो रही है । दिनदहाड़े घरों में चोरी हो रही है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। 2 दिन पहले ही स्कूल में पढऩे गए दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और प्रशासन और पुलिस और भाजपा के नेता मौन हैं। 500 साल पुरानी गणेश की प्रतिमा मल्हार के मंदिर से चोरी हो रही है । और सैकड़ो मध्यम वर्ग की परिवार ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। भाजपा सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। शहर विधायक अमर अग्रवाल डींग हाक रहे हैं और अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकाम है । आज शहर के लोग रात के घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। हर परिवार आज डर रहा है की कब उनके घर में चोरी हो जाए ,जाने कब उनका बच्चा स्कूल से गायब हो जाए और कब उनके खाते से पैसा निकल जाए। शांति का टापू बनाने वालों से जनता पूछ रही है कि आखिर कब अपराधों पर नियंत्रण लगेगा कब उन्हें शांति का टापू दिखेगा। दिनदहाड़े लूट एवं हत्या की वारदात हो रही है। एक हफ्ते में लगातार चार हत्या की वारदात हो गई इधर यातायात विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है लेकिन हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है और सड़क दुर्घटना में युवाओं की मौत हो रही है। प्रशासन की लापरवाही से छोटे-छोटे मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो रही है। आखिर इस शहर में हो क्या रहा है कहां है प्रशासन कहां है देंगे करने वाले भाजपा के नेताओं को यह बड़े-बड़े अपराध दिखाई नहीं दे रहे हैं। शहर विधायक अमर अग्रवाल ने तो यहां तक कहा था कि किसी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलेगा अपराधों पर पूरी तरह भाजपा सरकार में अंकुश होगा लेकिन यहां तो अपराधी बैखौफ घूम रहे हैं । वारदात लगातार बढ़ रही है लोग परेशान हैं। पुलिस आखिर कहां गस्त कर रही है। तो फिर वारदात क्यों हो रहे है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस पुलिसिंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि इधर एसपी और आईजी लगातार वाहन चेकिंग चौक चौराहा पर गस्त एवं नाकेबंदी के लिए बयान जारी कर रहे हैं। रोज पुलिस होटल में एवं ढाबो में छापा मार रही है लेकिन यहां तो होटल एवं ढाबा में ही लूट की घटनाएं हो रही हैं आखिर पुलिस कर क्या रही है और 2 महीना पहले तक कांग्रेस को कोसने वाले भाजपा नेता चुप क्यों हैं ।