Home छत्तीसगढ़ खैरागढ़ कालेज में छात्रों ने सामूहिक दवा सेवन किया

खैरागढ़ कालेज में छात्रों ने सामूहिक दवा सेवन किया

50
0
Spread the love

खैरागढ़। रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में 15 फरवरी, गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं ने फाइलेरिया एवं कृमि का सामूहिक दवा सेवन किया। रेडक्रास प्रभारी जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि उच्च शिक्षा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्वास्थ्य केन्द्र से मितानिन संगीता लहरे एवं कार्यकर्ता सुषमा यादव ने फाइलेरिया एवं कृमि की दवा छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को प्रदान किया, जिसका सामूहिक सेवन किया। रेडक्रास प्रभारी जेके वैष्णव ने छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ के सदस्यों को स्वास्थ्य के लिए सदैव जागरुक एवं सचेत रहने कहा। साथ ही जिन छात्रों ने दवा सेवन नहीं किया, उन्हें अपने गांव में मितानिन के माध्यम से फाइलेरिया एवं कृमि दवा खाने हेतु अपील किया। शासन के निर्देशानुसार नार्कोटिक्स के दुष्प्रभाव के संबंध में सेसिंटाईजेशन पर विचार व्यक्त करते हुए ड्रग्स सेवन से दूरी बनाए रखने कहा। इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।