Home छत्तीसगढ़ पदुमतरा के श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा 10 मार्च को :...

पदुमतरा के श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा 10 मार्च को : ओमप्रकाश साहू

52
0
Spread the love

राजनांदगांव। पदुमतरा में श्रीराम मंदिर में 10 मार्च को प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा के लिए श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों को न्यौता देना शुरू कर दिए हैं। मंदिर के निर्माण कार्यों की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा के सुअवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, कसडोल विधायक संदीप साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, पुष्पा वर्मा समेत कई वीवीआईपी अतिथियों को ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया है।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व रामकथा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है। मंदिर का निर्माण सबके सहयोग से किया जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। 10 मार्च को विशाल श्रीराम मंदिर, भोलेनाथ व नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने पूरे क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया जा है। 11 मार्च से 17 मार्च रामकथा का आयोजन किया है। प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा श्रीयुत आचार्य पं. युवराज पाण्डेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर गरियाबंद के द्वारा संपन्न होगा। ट्रस्ट के सदस्य कार्यक्रम को विशाल रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है।