Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय मंत्री रूपाल ने स्वदेशी मेले में उपस्थिति देकर आयोजन की गरिमा...

केंद्रीय मंत्री रूपाल ने स्वदेशी मेले में उपस्थिति देकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई

63
0
Spread the love

राजनांदगांव। शहर के स्टेट स्कूल मैदान में शुक्रवार 16 फरवरी से आगाज हुए स्वदेशी मेले में केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला ने सौजन्य उपस्थिति देकर आयोजन की गरिमा में वृद्धि की। इस दौरान श्री रुपाला के साथ जिले के सांसद संतोष पाण्डेय की भी उपस्थिति रही। स्वदेशी मेले के भव्य द्वार पर पधारते ही केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद का हार-फूलों एवं पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। मेला स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोद लड्ढा, सचिव योगेश बागड़ी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री राजा माखीजा, मेला संयोजक कोमल सिंह राजपूत, सह संयोजक किशुन यदु ने किया। अपने स्वागत सत्कार से अभिभूत श्री रूपला ने संस्कारधानी की मेहमान नवाजी की सराहना करते हुए उपरोक्त जनों सहित स्वदेशी मेला संरक्षक-विष्णु साव अधिवक्ता, सीवीएमडी सुब्रत चाको, राजकुमार शर्मा, राकेश ठाकुर, राधेश्याम गुप्ता, केके द्विवेदी, कमल सोनी, भीष्म देवांगन, श्रीमती सुधा पवार, अमित खंडेलवाल, हाफिज खान आदि के साथ घुम-घुमकर मेरे का अवलोकन किया और मेरे में लगे विभिन्न आवश्यक चीजों के स्टॉल व मेले की चाक-चौबंद व्यवस्था की सराहना की। मंत्री के मेला स्थल पर सम्मान किया गया। मेला समिति की ओर से अध्यक्ष विनोद लड्ढा, योगेश बागड़ी, राजा माखीजा, किशुन यदु, कमल सोनी आदि द्वारा श्री रुपाला का शाल व श्रीफल सहित मेला समिति का प्रतीक चिन्ह (मेमोंटो) देकर सम्मानित किया गया। उक्ताशय की जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने दी।