Home अन्य महतारी वंदन योजनाः अब तक 03 लाख 02 हजार से अधिक महिलाओं...

महतारी वंदन योजनाः अब तक 03 लाख 02 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन

52
0
Spread the love

 

\महासमुंद :  राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर जिले की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रही है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री समीर पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन करने की तिथि से 12 फरवरी तक 03 लाख 02 हजार 572 महिलाओं ने आवेदन किया है। महासमुंद शहरी क्षेत्र में 13475, महासमुंद ग्रामीण क्षेत्र में 56807, बागबाहरा में 53247, पिथौरा में 63831, बसना में 59252 एवं सरायपाली में 55960 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों को पोर्टल में अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है। 12 फरवरी तक 46051 आवेदन अपलोड कर लिया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजना के पात्र हितग्राहियों से आवेदन भरवा रही हैं। कलेक्टर ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। जिला स्तर पर समीक्षा एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है।