राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में जिला किसान कांग्रेस की बैठक 16 फरवरी को डोंगरगांव नगर स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित होगी। उक्त बैठक में जिला खैरागढ़-गंडई-छुईखदान व जिला मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी किसान कांग्रेस संगठन भी शामिल होगा। इसके अतिरिक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू भी बैठक में प्रदेश संगठन के निर्देशों व चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
जिला किसान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम साहू व गौतम वर्मा ने संयुक्त रूप से जारी जानकारी में बताया कि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है, जिसकी तैयारियों हेतु संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी उन्होंने सौंपी है। उक्त कार्यक्रम में मोदी की गारंटी पर भाजपा सरकार की वायदा खिलाफ, किसानों व ग्रामीणों हेतु संचालित योजनाओं को बंद करने के निर्णय और उससे नुकसान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाई जानी है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार की असंवेदनशीलता को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा हाल ही में छत्तीसगढ़ से गुजरी है। इस दौरान जनसामान्य की प्रतिक्रिया ने कांग्रेस का उत्साह और बढ़ाया है। उन्होंने किसान और किसानी के संदर्भ में कई बाते कहीं हैं। उन्होंने स्वामीनाथन कमीशन के आधार पर समर्थन मूल्य देने की घोषणा भी की है जिसके लिए किसानों दशकों से संघर्ष कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इन्हीं विषयों पर संगठन आपसी चर्चा करेगा और रणनीति तैयार करेगा।
जिला किसान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम साहू व गौतम वर्मा ने उक्त बैठक में कांग्रेस जन की उपस्थिति का आग्रह किया है।