राजनांदगांव। सरस्वती मानस परिवार एवं बाल निकेतन युवा संघ व समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में ग्राम कुसमी भर्रेगांव में 10 एवं 11 फरवरी को दो दिवसीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानस गायन के समापन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष खुमान सिंह साहू ने बताया कि प्रभु रामचंद्र जी की असीम कृपा से दो दिवसीय मानस, गायन, वादन एवं टीका प्रतियोगिता का आयोजन इस पावन धरा पर किया गया है, जिसमें मानस मंडलियों द्वारा रामचरित मानस के एक-एक वाक्य को सुसज्जित ढंग से प्रस्तुत झांकी के माध्यम से मानस जन व श्रोता समाज को प्रभू से जोड़े रखा। समापन समारोह में पहुंचे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि प्रभु की लीला अपरंपार है। इस कलयुग में राम नाम ही एक मात्र सहारा है। रामचरित मानस एक संपूर्ण महाकाव्य है इसके सभी पात्र हमें शिक्षाप्रद है। रामचरित मानस हमें सत्य और धर्म की राह पर चलने की शिक्षा देता है। प्रभु श्री रामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन सत्यए प्रेम और समर्पण से ओतप्रोत रहा। हमर छत्तीसगढ़ माता कौशिल्या का मायका है और प्रभु श्रीरामचंद्र जी का ननिहाल है इस कारण हम भांजे का चरणवंदन करते हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव, पार्षद मनीष साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष खुमान सिंग साहू, अशोक सार्बा, सुरेश साहू, भूषण साहू, श्याम कुमार साहू, लोकेश्वर साहू, तुलेश्वर दास कुंवर, परमानंद निषाद, नोखे लाल निषाद, हेमकुमार पीताम्बर, मिलन निषाद, लोकेश्वर, संजय, कंवल निषाद, पुनूराम, खोमलाल, कलाराम, दीपक कुंभकार, किशोर, हीरामन, डोमन पटेल, आकाश, तुलेश्वर, संजय पटेल, भानुप्रताप पटेल, रामलाल, पुखराज टोमन, गोविंद परस, लवकुमार, प्रवीण साहू, हरिश, पंचूराम, मिथलेश, मेहतरू, रूपचंद कुंजाम, टिकेश्वर, रमेश यादव, भंवरसिंग, कृपाराम, पुनेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।