Home अन्य फलाधिवास, पुष्‍पाधिवास एवं सुंदर मधुर भजनों के साथ प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी. कल प्राण...

फलाधिवास, पुष्‍पाधिवास एवं सुंदर मधुर भजनों के साथ प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी. कल प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति, आरती एवं महाभण्डारा

113
0
Spread the love

 द्वरिकापुरी सोसायटी में होने वाली श्री राधाकृष्ण, श्री शिव परिवार, श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में आज दूसरे दिवस सभी भगवान का पूजन करने के पश्चात पुष्‍पाधिवास फलाधिवास कराया गया,
दुर्ग: प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिवस आज द्वरिकापुरी सोसायटी में प्रातः 9 बजे पूजा अर्चना के साथ सात भगवान का स्नान कराया गया ततपश्चात लड्डू गोपाल जी का अभिषेक कराया गया..
राहुल शर्मा ने बताया कि आज पूजन पश्चात मंदिर में विराजमान होने वाले सभी भगवान का पुष्पाधिवास कराया गया, जिसमें भगवान को 7 प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से अधिवास किया गया, जिसमें लगभग 600 किलो फूल लगा, भगवान के पुष्पाधिवास के पश्चात भगवान का फलाअधिवास कराया गया जिसमें 500 किलो फूल से अधिवास हुआ 5 प्रकार के फूल का उपयोग किया गया.
ततपश्चात मन्दिर परिसर के सामने हवन पूजन किया गया इस पूरे आयोजन में 7 विवाहित जोड़े यजमान है,
प्राण प्रतिष्ठा के विधान में सभी मूर्तियों की आंख में पट्टी बांधी गयी थी, द्वरिकापुरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति मय माहौल बना हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा के समय कई विधि विधान निर्वाहन किया जा रहा है। घर या मंदिर में मूर्ति स्थापना के दौरान प्रतिमा में भगवान की शक्तियों को प्रकाशमान करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा की जाती है।
आज प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के समय निम्न मंत्र का जाप किया गया।
‘मानो जूतिर्जुषतामज्यस्य बृहस्पतिर्यज्ञमिमं, तनोत्वरितष्टं यज्ञ गुम समिम दधातु विश्वेदेवास इह मदयन्ता मोम्प्रतिष्ठ।।

अस्यै प्राणा: प्रतिष्ठन्तु अस्यै प्राणा: क्षरन्तु च अस्यै, देवत्य मर्चायै माम् हेति च कश्चन।।

ऊं श्रीमन्महागणाधिपतये नम: सुप्रतिष्ठितो भव, प्रसन्नो भव, वरदा भव।’
आज के पूजन के पश्चात रात्रि 8 बजे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक पलाश शर्मा द्वारा भजनों की सुंदर एवं मधुर प्रस्तुति दी गयी, पलाश शर्मा के द्वारा श्री राधाकृष्ण जी का
भजन मीठे रस भरी…
मेरा भोला है भंडारी…
बजरंग बली, बजरंग बली गली गली में नाम है..
एवं अन्य सुदर मधुर भजन में धर्मप्रेमी झूमते एवं नाचते रहे
सभी आयोजनों के पश्चात रात्रि 9 बजे भगवान के शय्याधीवास कराया गया जिसमें सभी भगवान को मंदिर परिसर में विश्राम में सुलाया गया,
आज के आयोजन में ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, आयोजक प्रमुख एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, सोसायटी अध्यक्ष आलोक चंद्राकर, योगेन्द्र शर्मा बंटी, रोमनाथ पटेल, राजकुमार नारायणी, भोला महोबिया, दीपक साहू, शंकर ठाकुर, सुशील भरद्वाज, सुरेश देवांगन, सरोज यादव, प्रकाश शर्मा, पल्लव साहू, अर्जित शुक्ला, चेतन टावरी, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, राधिका साहू, श्वेता सिंह, अश्वनी राजपूत, जीपी साहू, सी एल देवांगन, पटेल, राहुल दुबे, आलोक शर्मा, रजिंदर सिंह चावला, जीपी साहू, यतीश वर्मा, अश्वनी राजपूत, तुलादास बैस, टीके साहू, बीएल चंद्राकर, सरोज यादव, प्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा, रविन्द्र सिंह चावला, चिराग चवाला, कविता चावला, लवली रंधावा, मीनू लालजी, प्रीति दुबे, नारायणी साहू, प्रेमलता राजपूत, अंजली अग्रवाल, नारायणी, साहू एवं सैकड़ों धर्मप्रेमी एवं सोसायटी के नागरिक गण उपस्थित हुए..

राहुल शर्मा ने बताया को कल दिनाँक 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन, पूर्णाहुति, आरती एवं दोपहर 12 बजे से महाभण्डारा का आयोजन किया गया..