राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में 8 फरवरी, दिन-गुरूवार को डीएलएड प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को फ्रेशर पार्टी दी गई। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य के द्वारा नवप्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संबोधन दिया गया। तत्पश्चात् अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में मिस-फ्रेशर मिनाक्षी और मिस्टर फ्रेशर संजय कुमार चुने गए।