राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी में आयुष विभाग द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत परिसर में आयुष स्वास्थ मेला का आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या ताम्रकार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियामदा रामटेके, राजेश सिंघी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर धुर्वे एवं अन्य पार्षद उपस्थित रहे। शिविर में आयुष चिकित्सा को अपने जीवन में प्राथमिक उपचार के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल 410 मरीजों लाभान्वित हुए। शिविर प्रभारी डॉ. मो. इकबाल हुसैन ने आयुष विभाग की जानकारी देते हुए सभी जनप्रतिनिधिगण का आभार व्यक्त किया।