Home अन्य कबीरधाम जिले के माराडबरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों का हुआ आमना-सामना,...

कबीरधाम जिले के माराडबरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों का हुआ आमना-सामना, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग

38
0
Spread the love

कबीरधाम जिले में मंगलवार को पुलिस व नक्सली आमने-सामने हुए है। दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। हालाकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माराडबरा जंगल की है।

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर को पुलिस को नक्सलियों की ग्राम माराडबरा क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ग्राम माराडबरा जंगल पहाड़ी की ओर बढ़ रहे थे। तभी घात लगाये बैठे वर्दीधारी अज्ञात नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के एवं हथियार लुटने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग की गई।

पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। जवाबी फायरिंग से नक्सली अपने आप को घिरता व पुलिस को भारी पडता देख घने जंगल व पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए। फायरिंग दोनों तरफ से रुक रुक कर 15 से 20 मिनट तक चली।