Home छत्तीसगढ़ कमला कालेज का वार्षिक पदक वितरण समारोह का आयोजन 8 को

कमला कालेज का वार्षिक पदक वितरण समारोह का आयोजन 8 को

55
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव का वार्षिक पदक वितरण समारोह का आयोजन 8 फरवरी, दिन-गुरूवार को संपन्न होगा।
कालेज के प्राचार्य डा. आलोक मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख शामिल होंगे, वहीं अध्यक्षता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन बघेल, छग वेयर हाऊस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष नीलू शर्मा, समाजसेवी राजेन्द्र गोलछा, कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत एवं नगर पालिक निगम के नेता प्रतिक्ष किशुन यदु शामिल होंगे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक डा. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने दी।