Home छत्तीसगढ़ प्रदेश की हर पात्र हितग्राही को मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ...

प्रदेश की हर पात्र हितग्राही को मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ : बिसेसर साहू

52
0
Spread the love

राजनांदगांव। भाजपा नेता बिसेसर साहू ने बयान जारी कर महिला वर्ग से कांग्रेस के भ्रामक प्रचार और झूठे दावों का भरोसा न करने अपील की है। उन्होंने कहा कि-विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मोदी की गारंटी की तहत जितनी भी योजनाओं का वायदा किया है, उन्हें अक्षरशः पूरा किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे, जिसकी प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरु हो गई है। इसका आवेदन निःशुल्क किया जाना है। न्यूनतम दस्तावेजी व सरल प्रक्रिया से महिलाएं इस योजना से जुड़ पाएंगी। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से इस योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि महिलाओं को मिलनी शुरु हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि-कांग्रेस महतारी वंदन योजना को लेकर भ्रम पैदा कर रही है जो कि अनुचित है। उनके लिए खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी स्थिति है। पांच साल सत्ता में रहकर पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने योजनाओं की आड़ में सिर्फ भ्रष्टाचार किया। नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी और फिर गौठान योजना के ढांचे असल में भ्रष्टाचार का नमूना साबित हुए। कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढिय़ों को छला गया। इसलिए जनता ने दोबारा भाजपा को सत्ता सौंपकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायदों और विकास की विचारधारा पर भरोसा जताया है।
बिसेसर साहू ने कहा कि-महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जुड़ने के लिए न्यूनतम दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसमें विवाह प्रमाण पत्र होना ही आवश्यक नहीं है, अपितु इसके लिए वैकल्पिक दस्तावेज भी शामिल हैं जिससे प्रक्रिया आसान हो गई है। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। ये एक बड़ी पहल है। जगह-जगह पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हितग्राहियों की मदद के लिए भी प्रयासरत हैं जिसके लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि-प्रदेश की किसी भी पात्र हितग्राही को चिंतित होने की जरुरत नहीं हैं। समानता, समान अधिकार की विचारधारा को पोषित करने वाली भाजपा सरकार सभी वर्गों को विकास की ओर साथ लेकर बढ़ रही है।