Home अन्य घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

20
0
Spread the love

जांजगीर चांपा जिले के नैला फटक से 100 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव रेलवे ट्रैक की पटरी पर धड़ से अलग सिर मिला है। युवक ने आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद सामने आया है। वह रात से ही घर वापस नही आया था। जीआरपी पुलिस चांपा जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।दरअसल, परिजनों ने बताया की मृतक युवक सुरेंद्र किरण जोकि नशे का आदि था। रोजाना नशे की हालत में घर आया करता था। जिससे आए दिन घर में बड़े भाई और मां से विवाद हुआ करता था। रविवार को भी नशे की हालत में घर पहुंचा हुआ था।

जिसके बाद विवाद होने पर वह रात को 11 बजे करीबन घर से निकल गया और वापस नही आया। रात भर नैला रेलवे स्टेशन में रहा,आज सोमवार सुबह करीबन आठ बजे सुरेंद्र किरण के आत्महत्या करने की जानकारी मिली।जांच अधिकारी एएसआई बी एस पाढीग्राही ने बताया कि नैला रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी। सुबह पांच से छह के बीच एक युवक ने मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।