राजनांदगांव। ब्लॉक के डंगनिया में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति ओमप्रकाश साहू, विवेक वर्मा, विक्की साहू, दिलेश पारधी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने आयोजन समिति को बधाई देते हुवे कहा कि कबड्डी का खेल मानसिक व शारीरिक खेल है। खेल में कोई भी खिलाड़ी हारता नहीं है, या तो जीतता है या सिखाता है। श्री साहू ने सभी युवाओं को ग्राम के सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की व सभी ग्रामवासियो से पदुमतरा में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण मंदिर व राम कथा में शामिल होने आमंत्रित किये। कब्बड्डी में महरूमखुर्द ने प्रथम व मुढ़ीपार की टीम ने दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर पदुमतरा की कब्बड्डी टीम रहे। सभी को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।