राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की उपस्थिति में स्थानीय कांग्रेस भवन में उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं संगठन के कार्यों की समीक्षा बैठक ली एवं प्रत्येक बूथ में बैठक लेने का निर्णय लिया। प्रत्येक बूथ में बीएलए नियुक्त करने भी कहा, जिसमें उत्तर ब्लाक के सभी पदाधिकारियों एवं बूथ अध्यक्षों व बूथ पदाधिकारी की उपस्थिति हुए। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान राजू खान, रफीक खान, मधुकर बंजारी, एजाजूल रहमान, पूर्णिमा नागदेवे, सुनीता सिंहा, सुधा गोंडा, बिंदु गजभिये, प्रिंस मेश्राम, देवी लाल पात्रे, संतोष वर्मा, विजय यादव, राहुल गजभिए, मोइन गौरी, शेषनाथ, पन्ना साहू, प्रभात सिन्हा, विशाल गड़े, आशीष रामटेक, मोइन गौरी, चैतन्य वाकडे, संदीप सोनी, नरेन्द्र सिन्हा, देवेंद्र देवांगन सहित उत्तर ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकरी उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने किया एवं आभार आशीष रामटेके ने किया।