राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुजीत दत्ता (बापीष) ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज पेश किया गया अंतरिम बजट पूरी तरह निराशाजनक है और सिर्फ आंकड़ों तक सीमित है। वास्तविक धरातल पर इसका कोई लाभ नहीं होने वाला है। गरीब मध्यम वर्गीय जनता केंद्र सरकार के आंकड़ों की जाल में उलझ गई है, उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई से जूझ रही है मध्यमवर्गी का कोई विशेष ख्याल नहीं रखा गया। टैक्स को लेकर कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। श्री दत्ता ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़वासियों को फायदा होगा, लेकिन बजट में न तो छत्तीसगढ़ के लिए कोई विशेष पैकेज की घोषणा की गई है। न छत्तीसगढ़वासियों के लिए किसी बड़ी सौगात का ऐलान किया गया। केंद्रीय बजट में किसानों, बेरोजगारों और व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र, स्वच्छ ऊर्जा और आय कर श्रेणियों को तर्कसंगत बनाए जाने पर ध्यान केंद्रित नहीं किया गया है। बजट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है। बेरोजगारों की उम्मीदें इस बार भी टूट गई।