राजनांदगांव। आर्यन ग्रुप एवं ठाकुरटोला ग्रामवासियों के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के नामी डांस कलाकारों ने शामिल होकर अपने नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अरूण साहू ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रामवासियों के सहयोग से प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, विशेष अतिथि शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, सरपंच श्रीमती सपना देवसरे, पार्षद मनीष साहू, नीरज कन्नौजे, मुकेश निर्मलकर, दीनदयाल साहू व अकबर खान शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि गांव में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है, बस जरूरत है उसे उचित शिक्षा व प्रशिक्षण देने की, ताकि वे आगे बढ़ सके। गांव के प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ने व उत्साहवर्धन के लिए सबसे पहले अपने गांव का मंच होता है और ऐसे ही मंच संवारने व बच्चों को आगे लाने में आयोजन समिति की मुख्य भूमिका रहती है, इसके लिए मैं समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। इसी तरह का आयोजन होता रहे और प्रतिभा निखर का सामने आती रहे हैं, ऐसी कामना करता हूं। बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन कर सम्मानित भी किया गया।
स्पर्धा के सामूहिक डांस में प्रथम माता के महिमा डांस परिवार डोम्हाटोला, द्वितीय जीतू निषाद सामूहिक ग्रंप पड़कीभाट, तृतीय आदिवासी सामूहिक डांस ग्रुप तोरकट्टा, चतुर्थ आरबी डांस ग्रुप राजनांदगांव, पंचम संगवारी के मया सामूहिक डांस उसरीबोड़, छठवां राजस्थानी बाल विवाह गु्रप परसबोड़, सप्तम यादव छोरी डांस ग्रुप चिखली रही। वहीं युगल में प्रथम धरोहर डांस ग्रुप मार्री, द्वितीय आयुष एवं आयुषी डांस ग्रुप मोहड़, तृतीय तुषार एवं यामिनी डांस ग्रुप भिलाई, चतुर्थ जय कान्त डांस ग्रुप चंगोरी, पंचम टिकेश्वर एवं टिकेश्वरी डांस ग्रुप सांकरा रही। इस दौरान प्रमुख रूप से चंद्रशेखर साहू, तिलक साहू, श्री मिश्रा, तरूण साहू, उमेश साहू सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।