Home अन्य सड़क दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, चालक घायल

सड़क दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, चालक घायल

56
0
Spread the love

बिलासपुर । थाना अंतर्गत बेलतरा, जाली ओवर ब्रिज एन एच 130 हाईवे रोड पर बेलतरा बस स्टैंड के पास एक कार ष्टत्र10 ्रष्ठ 9404 अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे रेलिंग से जा टकराई और रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड के नाले पर जा गिरा, घटना इतना जबरदस्त था कि कार का इंजन नाले में फेंका गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर नाले में जा पलटी
घटना 27 और 28 की दरमियानी रात को कार चालक बिट्टू कश्यप पिता राकेश कश्यप निवासी गिधौरी किसी काम से बेलतरा आ रहा था जाली हाईवे पार करने के बाद उसकी कार हाईवे की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई
कार में उस वक्त अकेले बिट्टू कश्यप मौजूद था जो की खून से पूरी तरह लथपत गाड़ी के अंदर ही फंसा था जिसे राहगीरों ने निकाल कर सिम्स रेफर किया और रतनपुर पुलिस को सूचना दी रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुड़ गई