राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे एवं उनकी टीम के द्वारा जिले में संचालित पीएम श्री स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस योजना के तहत जिले में सात स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण, अध्ययन और सज्ञानात्मक विकास होगा, बल्कि कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना है, उसी कड़ी में डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने पीएम श्री स्कूलों के क्रियान्वयन में कसावट एवं निरीक्षण हेतु पीएम श्री स्कूल अमलीडीह डोंगरगांव, पीएम श्री स्कूल मोर कुटुम्ब विकासखंड छुरिया, पीएम श्री स्कूल डुंडेरा एवं पीएम श्री स्कूल कंडरापारा विकासखंड डोगरगढ़ का निरीक्षण कर सभी संस्था प्रमुखों को कहा कि पीएम राइज स्कूल की गरिमा व प्रतिष्ठा के लिए जरूरी है कि यहां का शैक्षणिक स्टाफ समय पर आए और कक्षाओं का वास्तविक संचालन हो एवं छात्र निर्धारित यूनिफार्म पर आए। उन्होंने आगे कहा कि यहां का शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा नामचीन प्राइवेट स्कूलों की तरह होना चाहिए। शासन से प्राप्त राशि का उपयोग 10 फरवरी तक पूर्ण करने की समझाईश दी गई एवं बीईओ बीआरसी को निर्देशित किया गया कि समय-सीमा में लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एपीसी मो. रफीक अंसारी एवं आदर्श वासनिक उपस्थित रहे।