Home अन्य शाकम्भरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

शाकम्भरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

48
0
Spread the love

 

रायपुर :  दानपुन्न पर्व छेरछेरा और शाकम्भरी जयंती मरार पटेल महासंघ निःशुल्क सब्जियों का किया वितरणप्रतिवर्ष की भांति प्रसादी स्वरूप निःशुल्क सब्जियों का किया वितरण

प्रदेश के स्कूल शिक्षा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आज राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में आयोजित शाकम्भरी जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शमिल हुए।

मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मां शाकम्भरी जयंती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां शाकम्भरी का आशीर्वाद प्रदेश को मिल रहा है और आज दान पुण्य का छेर-छेरा के पर्व है जिसके पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ मरार समाज द्वारा प्रसादी के रूप में निःशुल्क सब्जी वितरण का आयोजन किया गया। ऐसी मान्यता है कि छेर-छेरा के दिन दान करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है और समृद्धि आती है। अच्छी बात है कि इस परंपरा को छत्तीसगढ़ का मरार पटेल समाज निभा रहा है।

ज्ञात हो कि मरार पटेल महासंघ रायपुर जिला कार्यकारिणी के तत्वाधान में आराध्य देवी मां शाकम्भरी जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में आज बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। दानपुण्य का पर्व छेरछेरा और मरार समाज की आराध्य देवी माँ शाकंभरी जंयती के अवसर पर प्रसादी के रूप में निःशुल्क सब्जी वितरण किया गया।