Home छत्तीसगढ़ विधायक टी. राजा के शहर आगमन पर विहिप, बजरंग दल ने किया...

विधायक टी. राजा के शहर आगमन पर विहिप, बजरंग दल ने किया भव्य स्वागत

119
0
Spread the love

राजनांदगांव। आज विधायक टी. राजा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दरबार दर्शन को जाते हुए अचानक राजनांदगांव में रूके। विश्व हिंदू परिषद ने बड़े ही धूमधाम से रायपुर नाका स्थित राम दरबार से उन्हें लेकर विशाल बाइक यात्रा करते हुए महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर विहिप जिला कार्यालय लाये। फटाके फोडकर, राम नाम के जय जयकारो से टी. राजा का स्वागत किया गया। जिले के रामभक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। विधायक ने दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन किए। विहिप-बजरंग दल के पधाधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ एवं भगवा पटका पहना सम्मान किया, उनके हिंदुत्व शंखनाद-धर्म संगत कार्यशेली के लिए सराहना साधुवाद किया। इस अवसर पर सैकड़ों बजरंगी राम भक्त उपस्थित रहे। उक्त जानकारी बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन ने दी।