Home अन्य आयोध्या से पूजित अक्षत कलश की निकाली गई शोभायात्रा

आयोध्या से पूजित अक्षत कलश की निकाली गई शोभायात्रा

187
0
Spread the love

घर घर अक्षत कलश यात्रा निकालकर लोगों को आमंत्रित किया

उतई/दुर्ग: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ आयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल एवं भव्यता प्रदान करने क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह एवं जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आयोजन से जोड़ने के लिए आयोध्या से पहुंची अभिमंत्रित अक्षत कलश के माध्यम से प्रत्येक भारतवासियों को घर घर जाकर निमंत्रण देने का क्रम जारी है।
इसी उपलक्ष्य में रविवार की शाम आदर्श ग्राम कोड़िया में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ग्राम के गायत्री मन्दिर से प्रारंभ होकर शीतला मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर भांठापारा, शक्तिमाता मन्दिर, ठाकुरदेव, साहड़ा देव, श्रीहनुमान मन्दिर व श्रीराम जानकी मंदिर चौक एवं समस्त ग्रामीण देवी-देवताओं के साथ प्रत्येक घरों में अक्षत व श्रीराम मंदिर फ़ोटो प्रदान कर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया गया।
यात्रा में मौजूद श्रद्धालु व ग्रामीण जय श्रीराम के जयघोष करते हुए हरिनाम कीर्तन एवं श्रीराम भजनों की धुनों पर झूमते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम से समूचा कोड़िया गांव राममय हो गया एवं यात्रा के दौरान ने ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की व भगवान राम की आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया। यात्रा विराम हेतु श्रीराम जानकी मंदिर चौक में संध्याकालीन महाआरती की गई।
श्री वेदमाता गायत्री परिवार ट्रस्ट कोड़िया प्रमुख उमेश साहू ने कहा 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के उपरांत रामलला अपने निवास में विराजेंगे और यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम सब इस अलौकिक दृश्य को अपनी आंखों से देख रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल बना दें। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा इस दिन गायत्री परिवार एवं अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र के हर धार्मिक स्थान पर बड़े-बड़े अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे है और हर किसी को इस अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस दौरान दुर्ग जिला निषाद समाज आंकेक्षक मलेश निषाद, वरिष्ठ गायत्री परिवार परिजन मोहन निषाद, शौर्य युवा संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, गुमिता साहू, गायत्री निषाद, गणेशु निषाद, प्रेमनारायण त्रिपाठी, देवेंद्र निषाद, हीरासिंग साहू, दिनेश दीपक, प्रकाश निषाद, चेतन दीपक, देवी प्रसाद सेन, प्रमिला साहू, जामिनी साहू, कमलेश्वरी निषाद, कुमारी निषाद, सावित्री निषाद, आरती निषाद, सुलोचना निषाद, कुमारी साहू, हिमांशु, नमन, अमन, गौरव, वासिनी, लुकेश, लीकेश, दीपिका, संजना, विधि, मौली, दृष्टि, बाल संस्कारशाला व शौर्य युवा संगठन के सदस्यों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे।