राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी जिलाध्यक्ष शमसुल आलम पहुंचे कलेक्ट्रेट प्रदर्शन कर खाद्य विभाग को दिखाया सच का आइना तथा मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने बताया कि पिछले माह में दिसंबर में खाद्य अधिकारी को जोगी कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा था और पीडीएस दुकानों में लगभग 42 लाख रूपये का घोटाला करने वाले दोषियों पर एफआईआर की मांग की थी। खाद्य अधिकारी ने आश्वस्त किया था कि दोषियों पर एफआईआर करवाई जाएगी, पर 2 हफ्ते तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं किए जाने पर जब खाद्य अधिकारी श्री मिश्रा से मिलने पहुंचे तथा कार्यवाही की बात पर वो मुकर गए और एफआईआर न करने की बात कह डाली, जिसके विरोध में जोगी कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर खाद्य विभाग को सच का आइना दिखाया है। साथ ही डिप्टी कलेक्टर ज्ञापन लेने पहुंची, तब शमसुल आलम ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री तक बात पहुंचते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्ट्राचारियों पर कार्यवाही का आश्वसन दिया था, तो शुरूआत राजनांदगांव जिले से ही होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बिलाल सोलीन खान, जिला महासचिव जफर खान, जिला महासचिव नमन पटेल, मजदूर संघ अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, गुलशन मंडले, टिकेश्वर साहू, प्रेम आदि दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।