राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के गणित विभाग में दिनांक 15 जनवरी 2024 को प्रातः 9.45 से 11 बजे तक मैथेमैटिकल क्विज का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में 11 बजे से इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मैथेमैटिक्स राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन छग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से किया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. आरपी शर्मा निदेशक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अरुणाचल प्रदेश ने मैथेमैटिकल क्विज में भागीदारी करने वाले महाविद्यालयीन तथा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी तथा महाविद्यालय को ऐसे आयोजन के लिए सराहा। विशेष अतिथि प्रो. जीपी सिंह, जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय, नई दिल्ली ने डॉ. रामानुजन का जीवन परिचय तथा मैजिक स्कॉयर तथा पैट्रिनेट पर विस्तार से जानकारी दी। विशेष अतिथि डॉ. केएल टांडेकर, प्राचार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव ने गणित के व्यापक उपयोग को रेखांकित किया। विशेष अतिथि डॉ. सुमन सिंह बघेल, प्राचार्य शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव ने दैनिक जीवन में गणित के उपयोग के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ. आलोक मिश्रा ने गणित के रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र आदि विषयों में बढ़ती उपयोग के बारे में बताया और पुरूस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रो. एके ठाकुर, गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्व विद्यालय, बिलासपुर ने आधुनिक गणित में, कम्प्युटर विज्ञान में श्रीनिवास रामानुजन की खोजो के आधार पर हो रहे परिवर्तन के बारे में बताया। डॉ. आशारानी दास, मिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई नगर ने दैनिक जीवन में गणित के उपयोग पर जानकारी दी। डॉ. राकेश तिवारी, शासकीय वीवायटीपीजी कॉलेज, दुर्ग ने रामानुजन-हॉडर्डी नंबर, गणित के मैजिक्स स्कॉयर पर प्रायोगिक जानकारी दिया। डॉ. शबनम खान, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव ने गणित के विकास और एप्पलीकेशन ऑफ मैथेमैटिक्स पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओमकार लाल श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में पहली बार हो रहे स्कूली विद्यार्थियों के लिए मैथेमैटिकल क्विज प्रतियोगिता के बारे में बताया कि शहर के बारह विद्यालयों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें चार विद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्ट्रीय कार्यशाला में 189 प्राध्यापक तथा विद्यार्थी पंजीकृत हुए है।
स्कूल स्तरीय मैथेमैटिकल क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रॉयल किड्स कॉन्वेट स्कूल के लक्ष्य जंघेल, द्वितीय घटा पाण्डे श्री गुरूनानक स्कूल तथा तृतीय स्थान खिलेश्वर कंवर श्री गुरुनानक स्कूल ने प्राप्त किया। महाविद्यालय स्तरीय मैथेमैटिकल क्विज प्रतियोगिता में भिलाई महिला महाविद्यालय की कंचन साहू ने प्रथम स्थान, कमला कॉलेज राजनांदगांव की दामेश्वरी निषाद ने द्वितीय तथा दिग्विजय कॉलेज की छात्रा प्रगति साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र तथा क्रमशः 1100, 500 एवं 300 रूपये देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कु. भुनेश्वरी साहू बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम, कु. तुलेश्वरी धुर्वे बीएससी तृतीय वर्ष ने द्वितीय तथा कु. संध्या नेताम बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कु. तुलेश्वरी धुर्वे बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम, कु्. लेखा वर्मा बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय तथा कु. वागेश्वरी निर्मल बीएससी तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 500, 300 एवं 200 रूपये देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन पोषण साहू तथा आभार डॉ. बसंत सोनबेर ने किया तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ डॉ. ओपी गुप्ता डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. आलोक जोशी आदि ने क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया तथा महाविद्यालय के छात्राओं ने अत्यंत रुचिपूर्वक सहभागिता दी। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग रेवती रमन साहू तथा धनेश कुमार पटेल दिया।