Home छत्तीसगढ़ केंद्र की योजनाओं से सशक्त हो रहा भारत : प्रतीक्षा भंडारी

केंद्र की योजनाओं से सशक्त हो रहा भारत : प्रतीक्षा भंडारी

104
0
Spread the love

राजनांदगांव। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमड़ीलेवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी मुख्य अतिथि रहीं। यहां अलग-अलग विभाग के स्टॉल लगाए गए थे, जिसके माध्यम से हितग्राहियों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को लाभ दिलाने योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी किया गया।
मुख्य अतिथि जपं अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने सशक्त भारत का संकल्प लेकर विकास यात्रा शुरु की। पिछले 10 वर्षों में भाजपा की सरकार ने अपनी योजनाओं से सभी वर्गों को जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया है। मध्यम वर्गीय, निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को विशेष सहायताएं और संसाधन उपलब्ध करवाएं गए हैं जिससे उन्हें मदद मिल रही है। उन्होंने आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, कृषि सम्मान निधि जैसी योजनाओं का ब्यौरा देते हुए हितग्राहियों से इसका लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित सरपंच संजय टंडन, पीआर लहरे, भागवानी पटेल, रुपालाल पटेल, लक्ष्मण साहू, मंदराजी पटेल, मिनाक्षी साहू व ग्रामवासी मौजूद थे।