Home छत्तीसगढ़ खेल में जो रम गया, उसे सभी स्थितियों में मजबूत बने रहने...

खेल में जो रम गया, उसे सभी स्थितियों में मजबूत बने रहने का हुनर मिल जाता है : प्रतीक्षा भंडारी

74
0
Spread the love

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम तिलई में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के एक दिवसीय आयोजन में जनपद पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने इस दौरान उन्होंने आयोजकों और खिलाड़ियों को उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रतियोगिता के रोमांच का आनंद उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि-खेल एक साधना है। इसमें जो रम गया उसे क्रमशः जीवन की सभी स्थितियों में मजबूत बने रहने का हौसला और अनुभव हासिल हो जाता है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भंडारी ने कहा कि-कबड्डी शारीरिक सौष्ठव और मानसिक तैयारी वाला खेल है। इसमें सामूहिक निर्णय, योजना और हर खिलाड़ी की नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। भागीदारी और एक-दूसरे के सहयोग की भावना का विकास होता है। यह सभी पहलु व्यक्ति के जीवन में बड़ा प्रभाव डालता है, जिससे व्यापक लाभ होता है।
उन्होंने आयोजक समिति अध्यक्ष आशीष साहू, रिकेश, केतन, मोंटू, त्रिदेव, राहुल, भूपेश, अनुराग, जतिन, तुषार, प्रेम, अमन, तारकेष, मितेश, अयान, चिंटू, समीर, विकास, सागर, रोशन, शैलेंद्र की प्रशंसा करते हुए उन्हें बेहतर आयोजन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रविंद्र रामटेके, रामेश्वरी साहू, सूर्यकांत भंडारी, भुवन साहू, टिकाराम साहू, कमलेश साहू, गोवर्धन साहू, खिलावन साहू, टेमन सेन, भागीरथी साहू, पवन कुमार देशलहरे, सुरेंद्र साण्डे, उमेश टंडन सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।