Home व्यापार बालेन्दु दाधीच बने, आइकैन युनिवर्सल एक्सेस के नए एंबेसडर.

बालेन्दु दाधीच बने, आइकैन युनिवर्सल एक्सेस के नए एंबेसडर.

30
0
Spread the love

तकनीकविद् बालेन्दु शर्मा दाधीच को इंटरनेट डोमेन नामों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था आइकैन का युनिवर्सल एक्सेस एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उनसे पूर्व भारत में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी यूएएसजी एंबेसडर नियुक्त किए गए थे।

दाधीच माइक्रोसॉफ़्ट में निदेशक-

भारतीय भाषाएं और सुगम्यता के पद पर कार्यरत हैं। वे इंटरनेट सहित डिजिटल माध्यमों पर स्थानीय भाषाओं का प्रयोग निरंतर सुगम बनाने संबंधी वैश्विक प्रयासों में योगदान देंगे।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री दाधीच केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की बहुभाषीय इंटरनेट गवर्निंग काउंसिल के भी सदस्य हैं।