Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव संबंधित बैठक में शामिल हुए जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम

लोकसभा चुनाव संबंधित बैठक में शामिल हुए जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम

57
0
Spread the love

राजनांदगांव। राजनांदगांव के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा घोषित प्रत्याशी शमसुल आलम शामिल हुए। शमसुल आलम ने बताया कि मुख्य रूप से जिलाधीश संजय अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में जितने भी नए मतदाता शामिल हुए हैं, उनको ध्यान में रखते हुए उनके नामों को सूची में जोड़ा जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले सकें। साथ ही साथ कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा, सबने अपनी अपनी सलाह दी। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने नवीन पदस्थापना के लिए जिलाधीश श्री अग्रवाल को बधाई दी।