Home देश टीएमसी नेता के यहां छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम...

टीएमसी नेता के यहां छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर 200 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया

44
0
Spread the love

नॉर्थ 24 परगना । पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के यहां छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर 200 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। यह घटनाक्रम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में हुआ है। ईडी ने यह छापा राशन घोटाले के सिलसिले में मारा है। ईडी की टीमें शुक्रवार सुबह कोलकाता तथा उससे सटे जिले उत्तर 24 परगना में कुल 12 जगहों पर तलाशी मारने गई थी। इस क्रम में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता व ब्लाक अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। हमले में कई अधिकारी बुरी तरह खाली हुए हैं। उनके सिर पर चोट है। अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ईडी की टीम में शामिल एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मौके पर पहले आठ लोग आए थे। हम वहां से चल गए। जब आए तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया।

ईडी की टीम पर हुए हमले पर टीएमसी की प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘संदेशखाली में जो हुआ, वह उकसावे का असर था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां ​​कार्रवाई कर रही हैं। किसी न किसी टीएमसी नेता या कार्यकर्ताओं को परेशान करना, नकारात्मक बयान फैलाना और लोगों को भड़काना उनका काम है। हमें ऐसे आरोप मिल रहे हैं। बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को चोर कहा था लेकिन उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई।’