Home देश सोमालिया तट पर अपहरण की सूचना गुरुवार शाम मिली थी,रेस्क्यू के लिए...

सोमालिया तट पर अपहरण की सूचना गुरुवार शाम मिली थी,रेस्क्यू के लिए आईएनएस चेन्नई रवाना

14
0
Spread the love

चेन्नई । सोमालिया की समुद्री सीमा में एक जहाज का अपहरण कर लिया गया है। जहाज पर 15 भारतीय भी सवार है। सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई को नजर रखने के लिए भेजा गया है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारतीय नौसेना हाईजैक जहाज के आसपास की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। अपहरण की सूचना गुरुवार शाम मिली थी। यह एक व्यापारिक जवाज है, जिस पर लाइबेरिया का झंडा लगा है। जहाज का नाम ‘एमवी लीला नोरफोक’ है।