Home छत्तीसगढ़ शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल आवश्यक : कुलबीर सिंह छाबड़ा

शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल आवश्यक : कुलबीर सिंह छाबड़ा

34
0
Spread the love

राजनांदगांव। वार्ड नंबर 5 चिखली के टाईगर जिंदा इलेवन द्वारा विगत 23 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक 10 दिवसीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में शहर के कई नामी क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा विशेष रूप से शामिल हुए।
इस दौरान मंचस्थ अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दस दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में अनेकों टीम ने भाग लिया और अपने-अपने जौहर का प्रदर्शन किया और रोजाना मैच को रोमांचक बनाए रखा।
श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि खेल को अनुशासन व खेल भावना से ही खेलना चाहिए। हार और जीत तो लगा रहता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूं।
स्पर्धा का फाइनल मैच नटराज इलेवन मोतीपुर व मोंटू इलेवन चिखली के मध्य खेला गया। जिसमें नटराज इलेवन मोतीपुर द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों द्वारा विजेता टीम नटराज इलेवन मोतीपुर को 10000 हजार रूपए व ट्राफी से नवाजा गया, वहीं उपविजेता टीम मोंटू इलेवन चिखली को 5001 रूपए व ट्राफी से पुरस्कृत किया।
इस दौरान मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट, बेस्टमैन, बेस्ट बॉलरए बेस्ट फिल्डर, बेस्ट दर्शक, मैन ऑफ द सीरिज से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, वहीं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से भी नवाजा गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष शमशेर, उपाध्यक्ष गोपाल, महासचिव डोमन, नरेन्द्र, वासु, यश, सिद्धार्थ, ढालू, ओमप्रकाश, भोला, शीतल, चंद्रेश, गुलशन, कुलेश्वर, अंकुश, देवा सहित बड़ी संख्या में फाइनल देखने खेलप्रेमी जनता उपस्थित रहे।