Home छत्तीसगढ़ अच्छे गुणों को अपनाकर हमें मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए...

अच्छे गुणों को अपनाकर हमें मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए : नवीन अग्रवाल

64
0
Spread the love

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम सेंदरी में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में नवीन अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। नवीन अग्रवाल ने कहा कि रामायण बताती है कि कुछ गुणों को अपनाकर और कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए, इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। रामायण एक राजपरिवार और राजवंश की कहानी है जो पति-पत्नी, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के आपसी रिश्तों के आदर्श पेश करती है, परस्पर विरोधी महानुभावों को एक साथ जोड़कर उनमें समन्वय स्थापित करना रामायण की विशेषता है। नवीन अग्रवाल ने मानस परिवार सेंदरी व ग्राम पंचायत सेंदरी एवं सेंदरी पंचायत के समस्त लोगों का धन्यवाद करते हुए हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया।