Home छत्तीसगढ़ बसंतपुर वार्ड में कल निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

बसंतपुर वार्ड में कल निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

63
0
Spread the love

राजनांदगांव। बसंतपुर वार्ड में में अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि से आए अक्षत चावल का पूर्ण भव्यता से डीजे एवं प्रभु श्री राम के बाल्य चित्र के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। समस्त क्षेत्रवासी अक्षत कलश की शोभायात्रा हेतु सादर आमंत्रित हैं। यात्रा का शुभारंभ 1 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से न्यू गंज मंडी, हनुमान मंदिर, बसंतपुर से किया जाएगा, जहां से यात्रा संपूर्ण वार्ड में जाएगी। उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के सह संयोजक (बजरंग दल, जिला संयोजक) सुनील सेन ने दी।