Home देश गडकरी ने रखी ऑब्जर्वेटरी टावर की आधारशिला

गडकरी ने रखी ऑब्जर्वेटरी टावर की आधारशिला

37
0
Spread the love

पणजी । गोवा को भारत का टूरिज्म कैपिटल बनाने के लक्ष्य को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने र‎विवार को जुआरी नदी पर एक पैरेलल केबल स्टेड ब्रिज के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। भारत में अमेरिका जैसे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी के पास एक ऑब्जर्वेटरी टावर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा है कि यह टावर पेरिस के एफिल टावल जैसा पर्यटन का केन्द्र बनेगा।
इस अवसर केंद्रीय मंत्री ने कहा ‎कि पर्यटन क्षेत्र से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की राय है कि अधिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाना चाहिए और दलालों के खतरे को खत्म किया जाना चाहिए।
दुनिया के सात अजूबों में शामिल पेरिस के एफिल टावर जैसा 125 मीटर ऊंचा ऑब्जर्वेटरी टावर गोवा के जुआरी ब्रिज पर बनाया जायेगा। इसके ऊपर पर्यटकों के लिए एक व्यूइंग गैलरी होगी। इस पर चढ़ कर पूरे गोवा का विहंगम दृश्य देखा जा सकेगा। इसी टावर पर एक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट और आर्ट गैलरी भी बनाई जाएगी।
गडकरी का कहना है कि हर साल ढेरों विदेशी पर्यटक गोवा आते हैं। इसलिए यहां उनके हिसाब से होटल, रेस्तरां और पार्किंग स्थल जैसी सुविधाएं बनाई जानी चाहिए।