Home छत्तीसगढ़ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल क्लीनिक निर्माण के लिए पार्षद...

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल क्लीनिक निर्माण के लिए पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने पूजा अर्चना कर कार्य की शुरुआत

487
0
Spread the love

दुर्ग। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 99 जयंती पर गया नगर वार्ड 4 में मुक्तिधाम स्थित अटल स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कार्य अटल मोहल्ला क्लीनिक निर्माण हेतु वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन द्वारा पूजा अर्चना कर कार्य की शुरुआत किया गया इस दौरान निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन भाजपा बूथ अध्यक्ष मंजूषा तिवारी उत्तम साहू डिलेश्वरी राजपूत अनीता यादव संतोष यादव नंदू अग्रवाल पंडित केशव शर्मा चंचल तिवारी हेमिन यादव कविता सोनी विनोद साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। इससे पूर्व अटल स्वास्थ्य केंद्र में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अटल जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण किए जाने की सबसे बड़ी योगदान को याद कर उनका पुण्य स्मरण किया गया तथा उन्हें विश्व की सबसे महान नेता बताते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात वार्ड के पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन के कार्यकाल में वार्ड के के नागरिकों के सुविधा के लिए टीकाकरण व स्वास्थ्य चेकअप के लिए पूर्व में निर्मित अटल स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करने विस्तारीकरण कार्य के तहत लगभग 10 लाख की लागत से अटल स्वास्थ्य मोहल्ला क्लिनिक निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया गया ईस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने कहा कि वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक बनने गया नगर राजीव नगर शिव नगर सहित आसपास के क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ होगा और आने वाले दिनों में ईस क्लीनिक में लोगो के उपचार के लिए नियमित रूप से डॉक्टर व अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगा जिसमें सामान्य बीमारियों के अलावा अन्य जेनरिक दवा व उपचार भी मिलेगा साथ ही भविष्य में इस क्लीनिक और विस्तार कर शल्य व प्रसूति जैसे चिकित्सा सुविधा के लिए भी प्रयास होगा किंतु वर्तमान में क्लीनिक के खुलने से वार्ड के लोगो को ही नहीं आसपास के भी कई वार्डों के लोगों को स्वास्थ्यगत लाभ मिलेगा भूमि पूजन के अवसर पर प्रमुख रूप से चंद्रिका बाई चंद्राकर लता भट्ट,अंजली सेन,कांति बाई साहू,कुलेश्वर गोस्वामी,लक्ष्मी साहू,कला चौधरी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता नागरिक उपस्थित थे।