Home छत्तीसगढ़ पूनम कॉलोनी में श्री सांई महोत्सव का आयोजन 28 को, बाजे-गाजे के...

पूनम कॉलोनी में श्री सांई महोत्सव का आयोजन 28 को, बाजे-गाजे के साथ निकलेगी पालकी

61
0
Spread the love

राजनांदगांव। भगवान श्री शिव गजानन सांई मंदिर समिति द्वारा श्री सांई महोत्सव का आयोजन 28 दिसंबर, गुरुवार को किया जा रहा है। यह आयोजन पूनम कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां जारी है। समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के अतिरिक्त कॉलोनीवासी इसमें जुटे हुए हैं।
समिति के अध्यक्ष व पत्रकार कमलेश स्वर्णकार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे से देव पूजन आरंभ होगा। पंडित रघुनाथ महाराज, पंकज तिवारी एवं मोहन दुबे पूजन कार्य संपन्न करवाएंगे। सायं 4 बजे धुमाल, डीजे एवं बैंड बाजों के साथ धूमधाम से पालकी निकलेगी। शाम 7 बजे महाप्रसादी व भंडारा किया जाएगा। वहीं शाम 8 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगी, जिसमें भजन गायक देवेंद्र गोस्वामी जी (डोंगरगांव वाले) प्रस्तुति देंगे।
समिति के संरक्षक रमेश कुमार पानकर, अविनाश कापरे, देवकुमार नामदेव, आरएस राठौड़, रामजी भारती, चंद्रकांत देव, महेश देवांगन, महेश उत्तलवार, श्रीनिवास सायंकर, हरमीत चांवला, प्रसाद पेंढारकर, मनीष शर्मा, मनीराम साहू, समीर द्विवेदी, अनंत विष्णुदास वैष्णव, सुरज शर्मा, संजय हजारे, गुरजिंदर ग्रेवाल, रमेश हेड़ाऊ, अशोक शर्मा, प्रशांत तिवारी, मनमोहन शुक्ला, जीआर देवांगन, नरेंद्र मुदलियार, दिनेश बड़ोनिया, ललित नायडू, संयोजक कृष्ण कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हेमनाथ साहू, सचिव अजय तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय पालीवाल, सह सचिव पुलकित जैन आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। समिति ने भक्तजनों से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।