Home व्यापार आज बाजार में लिस्ट हो गई इन कंपनियों के शेयर, जानिए निवेशकों...

आज बाजार में लिस्ट हो गई इन कंपनियों के शेयर, जानिए निवेशकों को हुआ कितना फायदा

53
0
Spread the love

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) के साथ लिस्टिंग का सिलसिला भी जारी है। इस हफ्ते 10 कंपनियों के स्टॉक सूचीबद्ध होंगे। आपको बता दें कि आज Suraj Estate और Motisons Jewellers के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं।

सूरज एस्टेट शेयर
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Suraj Estate Developers का स्टॉक गिरावट के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर 4.5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुई। बीएसई पर कंपनी के शेयर की कीमत 343 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 340 रुपये पर लिस्ट हुई है।