Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न

शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न

52
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव के क्रीड़ा विभाग द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 से 22 दिसंब 2023 तक किया गया। दिनांक 20 एवं 21 को इंडोर प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के उद्द्याटन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने छात्राओं को अपने संबोधन में शासन द्वारा दिए गए खेल सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इंडोर प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा, जिसमें बैडमिंटन में विजेता सफा फरहीन, उपविजेता प्रीति तारम, कैरम में विजेता उन्नति रामटेके, उप विजेता खिलेश्वरी खरे, टेबल टेनिस में विजेता लेखनी ठाकुर, उपविजेता गोदावरी, शतरंज में विजेता पायल वर्मा, उपविजेता दिव्या साहू, 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंजली निषाद, द्वितीय, त्रिटंगी दौड़ में प्रथम कोमेश्वरी मंडावी, द्वितीय लोकेश्वरी एवं मनीषा, गोली चम्मच दौड़ में प्रथम आशा सलामे, द्वितीय वीणा लटिया, रिले रेस में प्रथम लोकेश्वरी, अंजली, मनीषा, कोमेश्वरी, द्वितीय महिमा, कीर्ति, ऐश्वर्या, लक्ष्मी, लंबी कूद में प्रथम हेमलता, द्वितीय खोमेश्वरी, गोला फेंक में प्रथम लोकेश्वरी ठाकुर, द्वितीय ज्योति चंद्रवंशी, तवा फेंक में प्रथम पूनम यादव, द्वितीय डोनेश्वरी, स्लो साईकिल रेस में प्रथम प्रथम रीमा साहू, द्वितीय होमिन रही।
प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक रस्सा खींच की प्रतियोगिता स्टॉफ विरुद्ध छात्राओं की बीच रहा। जिसमें छात्राओं की टीम विजयी रही। सभी विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, जनभागीदारी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विशेष रूप से डॉ. सुषमा तिवारी, आलोक जोशी, अमरनाथ निषाद, श्रीमती नंदनी चंद्रवंशी, खिलेन्द्र कुमार सोनी, कु. प्रिया तलरेजा एवं श्रीमती कामिनी देवांगन ने सहयोग दिया। महाविद्यालय की कीड़ा अधिकारी डॉ. नीता एस. नायर प्रतियोगिता के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।