Home छत्तीसगढ़ डीवा आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की रनरअप रहीं अंशु

डीवा आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की रनरअप रहीं अंशु

55
0
Spread the love

राजनांदगांव। एसएस फाउंडेशन द्वारा बीते 17 दिसंबर को डीवा ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 4 का ग्रेंड फिनाले एंड सेलिब्रिटी अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल चीफ गेस्ट थीं। एसएस फाउंडेशन की डायेक्टर शिखा साहू और उनकी टीम द्वारा यह शो चार कैटेगरी में स्पॉन्सर किया गया था, जिसमें मिस, मिसेज, टीन और किड्स कैटेगरी शामिल थीं। इस शो में मॉडल अंशु कुमारी कुर्रे डीवा ऑईकन ऑफ छत्तीसगढ़ 2023-24 की रनरअप रहीं। जबकि उन्हें बेस्ट फोटोग्राफी का भी टाईटल मिला। इस शो में ट्रेडिशनल राऊंड छत्तीसगढ़ी थीम पर बेस्ड था। अंशु को सहभागियों और आयोजकों की ओर से उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। रनरअप रहीं अंजू ने चीफ गेस्ट और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि- ऐसे शो छत्तीसगढ़ में नई प्रतिभाओं को मौका दे रहे हैं जिससे फैशन इंडस्ट्री में नए टैलेंट सामने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं बॉलीवुड और दूसरे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफाम्र पर नजर आएंगे।