Home छत्तीसगढ़ स्कूली बच्चों ने किया गुरुद्वारा बंदी छोड़ पातशाही 6 तुमड़ीबोड़ का भ्रमण

स्कूली बच्चों ने किया गुरुद्वारा बंदी छोड़ पातशाही 6 तुमड़ीबोड़ का भ्रमण

76
0
Spread the love

राजनांदगांव। एरोन जेन्सन मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने आध्यात्मिक महत्व को समझने के लिए गुरुद्वारा बंदी छोड़ पातशाही 6, तुमड़ीबोड का भ्रमण किया। गुरुद्वारा में शालीनता तथा शांति के साथ प्रवेश करते हुए समस्त बच्चे अनुशासित ढंग से एकत्रित हुए। उन्होंने वहां पर गुरुवाणी तथा गुरुवचनों को सुना तथा माथा टेककर प्रार्थना भी की। बच्चों की शिक्षा और अच्छी सेहत के लिए अरदास भी किया गया। गुरुद्वारा के ज्ञानी नरिन्दर सिंह जी ताज ने सभी बच्चों को गुरुद्वारा से संबंधित सभी जानकारी दी तथा श्री गुरुग्रंथ साहब जी के महत्व को भी बताया। गौरतलब है कि सभी बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट दिया गया और सभी ने प्रसाद के रूप में लंगर भी ग्रहण किया। स्कूल के लगभग 200 बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुए। गुरुद्वारा के ज्ञानी नरिन्दर सिंह जी ताज ने सिख धर्म के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों का ज्ञानवर्धन भी किया।