Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रासेयो 7 दिवसीय शिविर का...

शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रासेयो 7 दिवसीय शिविर का समापन

51
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 11 से 17 दिसंबर 2023 तक ग्राम धौराभाठा में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। 11 दिसंबर 2023 को उद्घाटन समारोह पंच श्रीमती ज्योति यादव के मुख्य आतिथ्य में तथा प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर में छात्राओं ने स्वच्छता एवं जागरूकता संबंधी कई महत्वपूर्ण कार्य किए। प्रतिदिन प्रभातफेरी में विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों का जागरूक किया। साथ ही ग्राम में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता हेतु जागरूक किया। ग्रामीणों से संपर्क कर डोर-टू-डोर अपना संदेश पहुंचाया।
प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत 12 दिसंबर 2023 को डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, दिनांक 13 दिसंबर 2023 को व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, दिनांक 14 दिसंबर 2023 को विधिक सहायता प्राधिकरण के गजेन्द्र बख्शी, राजेश चंदेल, श्रीमती शालिनी यादव, हेमंत जामोरिया के द्वारा महिलाओं के विशेषाधिकार एवं शाला के बच्चों को गुड टच एवं बैड टच को समझाया गया। दिनांक 15 दिसंबर 2023 को डॉ. जीपी रात्रे द्वारा महिला सशक्तिकरण विषयों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसके अलावा दिनांक 14 दिसंबर 2023 को छग कॉलेज सुंदरा द्वारा डेंटल कैम्प का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य एवं संगीत के अलावा अंधविश्वास, भु्रण हत्या, रक्तदान, मोबाईल का दुष्प्रभाव आदि विषयों पर नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके अलावा संध्या कालीन खेलकूद के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण जागरूकता तथा छात्राओं में व्यक्तित्व विकास मुख्य उद्देश्य था।
दिनांक 16 दिसंबर 2023 को शिविर का समापन कार्यक्रम ग्राम के सरपंच नोमेश वर्मा एवं प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त शिविर के कार्यों को ग्रामवासियों द्वारा सराहा गया। शिविर का संपूर्ण संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धु्रर्वा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उमेश पनरिया का विशेष सहयोग रहा।