राजनांदगांव। मोहला-मानपुर विधानसभा के के लोकप्रिय विधायक इंद्रशाह मंडावी का स्वागत शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में फुल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, प्रीत साहू, यूनुस खान, हनीफ खान, सलमान खान, नजीम अंसारी, हाजी राजा खान, अखिलेश देशमुख, शेख अनीश, दानी रगड़े, अनवर भाई, मोइन गौरी, ऋषि रजक, हनी रगड़े, गोलू मौर्य, गोपाल सिन्हा, नबी भाई, कार्तिक साहू, परदेसी वासनिक, रोहित यादव, शादाब अली, देवेंद्र साहू, प्रियांशु मेश्राम, प्रवीण गुप्ता, गुड्डू निर्मलकर, प्रकाश यादव, मोनिस साहू, आनंद रामटेके, दिनेश महाराज, अमरनाथ यादव, बिट्टू यादव, शुभम यादव, नंदू बघेल, दिव्यांश यादव, फैजान खान, अरमान शेख, पांडे बैरागी, आबिद खान, अमन सोलंकी, शंकर चौहान सहित वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।