Home छत्तीसगढ़ भाजपा के वादाखिलाफी से जनता हो रही नाराज : कमलजीत सिंह पिंटू

भाजपा के वादाखिलाफी से जनता हो रही नाराज : कमलजीत सिंह पिंटू

55
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलजीत सिंह पिंटू ने प्रदेश की विष्णुदेव सरकार पर रंग बदलने का आरोप लगाया हैं। सरकार ने अपनी पहली ही बैठक मे लिए गए निर्णयों से जनता को निराश किया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा के मुताबिक प्रति एकड़ 21 मि्ंटल 3100 रूपये की दर से खरीदने और एकमुश्त भुगतान पर सरकार बनने के बाद चुप्पी साध लिया हैं, जबकि पहली बैठक मे निर्णय किया जाना था, लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय नहीं लेने से प्रति एकड़ 21 मि्ंटल धान खरीदने के लिए सेफ्टीवेयर मे संशोधन नहीं होगा और न ही 3100 कि दर से एक मुस्त भुगतान की व्यवस्था होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने किसानों का 2 लाख तक कर्जामाफ का वायदा था, किन्तु केबिनेट में उसके बारे में चर्चा तक नहीं किया गया। किसानों से लिकिंग में कर्जा वसूली बंद कर कर्ज माफी पर तुरंत आदेश करना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों से फार्म भरवा कर सरकार बनते ही 1000 रूपये प्रति माह देने का वायदा किया था, लेकिन केबिनेट में इस पर भी निर्णय नहीं हुआ। इसी परस्कार 500 रूपये सिलेंडर देने पर भी विचार नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि पहली ही बैठक में भाजपा की सरकार ने वायदाखिलाफी के लिये जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है। चुनाव के पहले सरकार बनते ही मोदी की गारंटी लागू करने का वायदा किया था, अब कह रहे पांच साल में गारंटी लागू करेंगे। कोई सरकार 24 घंटे में ही अपने वायदे से मुकर जायेगी इसका बड़ा उदाहरण भाजपा की सरकार ने पेश किया।