Home छत्तीसगढ़ अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, अमन नामदेव बने पुनः जिला संयोजक

अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, अमन नामदेव बने पुनः जिला संयोजक

64
0
Spread the love

राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन देश की राजधानी दिल्ली के इंद्र प्रस्थ नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देश गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। अधिवेशन में देशभर 10000 से अधिक प्रतिनिधि व देश-विदेश से पहुंचे अतिथि उपस्थित हुए, जहां छत्तीसगढ़ का प्रांत अधिवेशन भी संपन्न हुआ। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 225 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में अनेक सत्रों के माध्यम से अभाविप की विचारधारा को छात्र प्रतिनिधियों को प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बताया। अधिवेशन के तीसरे दिवस दिल्ली नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसका दिल्ली के जनमानस द्वारा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। प्रांत अधिवेशन में प्रदेश के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पुनः प्रो. अमित बघेल व प्रदेश मंत्री के रूप में यज्ञदत्त वर्मा के नाम की घोषणा हुई तथा निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें राजनांदगांव जिला से डोंगरगढ़ के अमन बृज नामदेव को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पुनः जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही विभाग प्रमुख हेतु रामशरण चंद्रवंशी, प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख चंदना श्रीवास्तव, विभाग छात्रा प्रमुख निकिता श्रीरंगे, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के लिए राजनांदगांव के जीत प्रजापति, डोंगरगढ़ के कुश मालेकर, मोहला के भुनेश्वर भारद्वाज और खैरागढ़ के गुलशन भगत के नाम की घोषणा हुई। अंशराज भाटिया, भूपेंद्र यदु, पंकज यादव के साथ अभाविप राजनांदगांव जिला से 9 कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन में हिस्सा लिया।