Home मनोरंजन फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद रणबीर का दिखा नया लुक, एयरपोर्ट...

फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद रणबीर का दिखा नया लुक, एयरपोर्ट पर आए नजर….

60
0
Spread the love

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच रणबीर कपूर देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। जहां उनका नया लुक देखने को मिला। पर्दे पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं।

रणबीर कपूर का नया लुक

फिल्म ‘एनिमल’ में रणविजय का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर का मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नया लुक देखने को मिला। एक्टर लंबे समय के बाद क्लीन शेव लुक में नजर आए। एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहने हुए दिखे, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन लॉन्ग कोट कैरी किया था। इस दौरान उनकी मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर भी दिखाई दी।

एनिमल ने कमाए इतने करोड़

एनिमल को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। ये फिल्म हिंदी-तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने 12 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 458 करोड़ की कमाई कर डाली है। एनिमल इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी भारतीय फिल्म रही है।

एक्टर की आने वाली फिल्म

एनिमल के बाद रणबीर कपूर जल्द ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में नजर आएंगे। बीते दिनों रणबीर कपूर ने जूम चैट पर फैंस संग बातचीत में बताया था कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। हम हर समय इस पर काम कर रहे हैं। अभी पिछले हफ्ते ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी।

आने वाला पार्ट 2 पहले पार्ट से 10 गुना बड़ा है। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ की शूटिंग साल 2024 के अंत या फिर साल 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। इसके अलावा रणबीर का नाम फिल्म ‘रामायण’ में भी जुड़ रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।