राजनांदगांव। कांग्रेस नेता आफताब आलम ने पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ कांग्रेस हाई कमान से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बृहस्पत सिंह ने एक बयान में कांग्रेस की हार के लिए छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया है। बृहस्पत ने अपने बयान में सीधे तौर पर प्रभारी सैलजा को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने विवादित टिप्पणी कर सैलजा की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है। आलम ने एक बयान जारी करते कहा कि पूर्व विधायक पर कड़ी कार्रवाई किया जाना जरूरी है, क्योंकि पार्टी में अनुशासनहीनता को कार्रवाई नहीं होने पर बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हार को लेकर सभी स्तब्ध हैं, लेकिन पार्टी विरोधी बयानबाजी से संगठन की अंदरूनी व्यवस्था को चुनौती देने का बृहस्पत सिंह ने कार्य किया है। आलम ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर में समीक्षा की जा रही है। बृहस्पत सिंह का बयान बेहद ही शर्मनाक है। उन्होंने पूर्व विधायक को आजीवन कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है।