Home अन्य रेणुका सिंह ने लिया चाय वाले बाबा का आशीर्वाद! निकाले जा रहे...

रेणुका सिंह ने लिया चाय वाले बाबा का आशीर्वाद! निकाले जा रहे ये मायने

45
0
Spread the love

चाम्पा । केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर सोनहट विधायक रेणुका सिंह, बिर्रा पहुंची और चाय वाले बाबा के नाम से चर्चित नरेंद्र नयन शास्त्री से आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना भी की बिर्रा में भागवत कथा भी आयोजित है, जहां रेणुका सिंह ने कथा सुनी और व्यासपीठ पर मत्था टेका। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद थे। आपको बता दें, छ्त्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद CM के प्रमुख दावेदार के रूप में रेणुका सिंह का नाम चर्चा में है। ऐसे में बिर्रा में उनके आगमन के बड़े मायने हैं। क्योंकि चाय वाले बाबा नरेंद्र नयन शास्त्री से उन्होंने आशीर्वाद लिया है। पंडित नरेंद्र नयन शास्त्री के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा और आस्था है और यह भी चर्चा में है कि उनके आशीर्वाद की बड़ी महत्ता है।

खास बात सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। पिछली बार यहां सभी सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीती थी। कांग्रेस अपनी सीट बचाने में नाकाम रही। इस संभाग में भरतपुर-सोनहट से भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह चुनाव जीतीं है। बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो को पछाड़ है। रेणुका सिंह 4749 वोटों से अपनी जीत दर्ज की है और अब वे भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम के प्रमुख दावेदार के रूप में रेणुका सिंह का नाम चर्चा में है।