Home अन्य मेयर, सभापति एवं स्वयं अपने ही वार्ड में हार गए वोरा,भाजपा ने...

मेयर, सभापति एवं स्वयं अपने ही वार्ड में हार गए वोरा,भाजपा ने गया नगर वार्ड 4 में लिया सर्वाधिक लीड,देखिए शहर के 60 वार्ड में भाजपा कांग्रेस को मिले मत के वार्डवार आंकडे

2328
0
Spread the love

दुर्ग : भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के शहर विधानसभा चुनाव में 48,643 मतों से बंफर जीत के बाद वार्डवार वोटों के आंकड़े सामने आए है जिसमे भाजपा ने तीन वार्डो को छोड़कर सभी वार्डो में जबर्दस्त बढ़त प्राप्त की है गौर करने वाली बात यह भी है कि विधायक अरुण वोरा से लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव सहित अधिकांश एमआईसी सदस्यों व कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में भी अरुण वोरा को बुरी तरह हार का समाना करना पड़ा है।भाजपा को अत्यधिक बढ़त गयानगर वार्ड 4 में मिली है जिसमे सर्वाधिक वोट 2937 मत लेकर पूरे शहर के 60 वार्डो में सबसे ज्यादा 22सौ37 वोट से रिकार्ड जीत दर्ज की है ईस वार्ड में पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन है जो भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सभापति दिनेश देवांगन की पत्नी है इसी वार्ड के लोगो ने पार्षद के नेतृत्व में लगातार पानी व अन्य समस्यायो को लेकर विधायक अरुण वोरा के खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहे है ।
इसी प्रकार अन्य सभी भाजपा पार्षदों के अलावा कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में भी भाजपा को पहली बार बढ़त मिली है कई वार्डो को भाजपा पूर्व के विधानसभा चुनाव में कभी नहीं जीती थी लेकिन तकिया पारा व केलाबाड़ी वार्ड जहा दो एमआईसी मेंबर लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी व स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर है यहां भाजपा अच्छी खासी मतों से पिछड़ी है जबकि वार्ड 44में मामूली अंतर से हारे है। दुर्ग शहर विधान सभा के 216 बुथो को 60 वार्डो के अनुसार समायोजित कर वार्डवार आंकड़े बनाए गए है जो ईस प्रकार है।